Death Penalty In Qatar: कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों को सजा-ए-मौत, सरकार को राहत की उम्मीद, बैकचैनल से बातचीत जारी

Death Penalty In Qatar

Qatar News(Death Penalty In Qatar): कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसैना कर्मियों को एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारतीय पक्ष इस मामले में उच्च न्यायालय में अपील करेगा और कैदियों के समर्थन में सभी सबूत पेश करेगा. जबकि, कतर के साथ बैकचैनल बातचीत भी जारी है

हाइलाइट्स

कतर में 8 भारतियों को मौत की सजा के मामले में भारत सरकार को राहत की उम्मीद है.
भारतीय नागरिक जासूसी के एक कथित मामले में हिरासत में हैं.
भारत सरकार कतर के साथ बैकचैनल बातचीत भी कर रही है.

नई दिल्ली: कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है. अब इस मामले में शीर्ष सूत्रों ने गुरुवार को CNN-न्यूज18 को बताया कि एक साल से अधिक समय से हिरासत में रखे गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के मामले में भारत सरकार को राहत की उम्मीद है. उन्होंने कहा, फैसले की पुष्टि नहीं हुई है.

इस मामले में भारत सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा ‘यह निचली अदालत का फैसला है और इसे संवैधानिक पीठ से पुष्टि की जरूरत है.’ बता दें कि अल दाहरा कंपनी के सभी कर्मचारियों, भारतीय नागरिकों को जासूसी के एक कथित मामले में पिछले साल अगस्त में हिरासत में लिया गया था.

हालांकि कतरी अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया था. एक सरकारी अधिकारी ने कहा ‘हम मामले में ऊपरी अदालत में अपील करने जा रहे हैं और भारतीयों के समर्थन में सभी सबूत रखेंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सजा को कम कर दिया जाएगा. हम बैकचैनल के माध्यम से कतरी अधिकारियों से भी अनुरोध करने जा रहे हैं.’

सूत्रों ने कहा, इन भारतीयों को सभी कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी. एक सरकारी अधिकारी ने कहा ‘भारतीय मिशन पहले से ही अपना काम कर रहा है और हमें उम्मीद है कि कतर इस मामले में दयालु रुख अपनाएगा.’

कौन हैं यह 8 लोग
कतर की अदालत ने जिन आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है, वह सभी इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं. यह आठों नौसेना के पूर्व अधिकारी पिछले साल यानी अगस्त 2022 से ही कतर की जेल में बंद हैं. हालांकि, उनका गुनाह क्या है, अब तक यह पता नहीं चल पाया है. उनके खिलाफ आरोपों को कतर के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/have-hopes-of-relief-in-qatar-death-penalty-case-for-indians-say-top-govt-sources-exclusive-7781889.html

Spread the love