Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता

Sikkim Cloud Burst

Sikkim Teesta River Cloud Burst: उत्तरी सिक्किम में कुदरत ने भयंकर कहर बरपाया है. बादल फटने के बाद बाढ़ आने से 23 जवान लापता हैं.

Sikkim Cloud Burst: उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. सेना के 23 जवान लापता होने की खबर है. प्रशासन ने आसपास लोगों से  सतर्क रहने के लिए करा गया है. तलाशी अभियान जारी है. हादसे में घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं. 

बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सिंगतम पहुंचे और यहां उन्होंने स्थिति का का जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि बाढ़ के बाद चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नीचे के इलाकों में भी 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इसके चलते सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए. इसके अलावा 23 सैन्य जवानों के भी लापता होने की खबर है. 

सेना के वाहन भी डूबे 
गुवाहाटी में रक्षा PRO ने कहा, ‘उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बाढ़ आ गई. 23 जवान लापता हैं. चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए. सेना के 23 जवानों के लापता होने और 41 गाड़ियों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है.  

बीजेपी नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने बताया, “सरकारी तंत्र को लगाकर लोगों की जान बचाई जा रही है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सिंगतम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.  कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है जिन्हें ढूंढने की कोशिश चल रही है.”

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सिक्किम सीएम

सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. 

With Thanks Reference to: https://www.abplive.com/news/india/sikkim-cloud-burst-23-army-personnel-reported-missing-flash-flood-teesta-river-in-lachen-valley-2507430 and https://www.aajtak.in/india/news/story/sikkim-flood-after-cloud-burst-many-army-personnel-missing-ntc-1791982-2023-10-04

Spread the love