शरद पवार के आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, जानें कौन-कौन होगा शामिल, क्या है एजेंडा

ऑर्डिनेशन कमेटी

India Alliance Coordination Committee Meeting: सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर इंडिया गठबंधन के ऑर्डिनेशन कमेटी की आज शाम को चार बजे एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में पिछले चुनावों में घटक दलों के प्रदर्शन के आधार पर सीट का बंटवारा हो सकता है.

हाइलाइट्स

इंडिया गठबंधन के को ऑर्डिनेशन कमेटी की आज पहली बैठक होगी.
शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है.

नई दिल्ली (ऑर्डिनेशन कमेटी ). विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बैठक होने जा रही है. यह बैठक आज शाम को चार बजे से शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस खास बैठक में सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा होगी और गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच राज्य समझौते के लिए समय सीमा तय होगी. ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की योजनाओं को स्पीड मिल सके. कोऑर्डिनेशन पैनल की बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के घर पर होगी.

गठबंधन के दो दल बैठक में नहीं होंगे शामिल!
सीपीआईएम ने अभी तक समिति के लिए किसी सदस्य को नामित नहीं किया है और वह बैठक में अनुपस्थित रहेगी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि सीपीआईएम का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, इस पर फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. क्योंकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में आज अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया है. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम, शिव सेना-यूबीटी, राजद, आप, सपा, जेडीयू, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सीपीआईएम शामिल होगी.

पिछले चुनावों में घटक दलों के प्रदर्शन पर हो सकता है सीट बंटवारा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नाम न बताने के शर्त पर ब्लॉक के नेताओं ने कहा कि सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला पिछले चुनावों में पार्टियों के प्रदर्शन पर आधारित होगा. साथ ही राज्यों में दलों की ताकत के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा. बता दें कि गठबंधन ने 1 सितंबर को एक बयान में कहा, “विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी.”

कई अहम मुद्दों पर बैठक में होगी चर्चा
माना जाता है कि कम से कम चार दिग्गजों, मुख्यमंत्रियों ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने मुंबई की उस बैठक के दौरान भी चुनावों की निकटता का हवाला देते हुए सीटों पर तत्काल चर्चा के लिए दबाव डाला था. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है. बैठक में अभियान, सोशल मीडिया, रिसर्च और मीडिया पर अन्य चार पैनलों के कुछ प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी. इन पैनलों ने पिछले कुछ हफ्तों में मुलाकात की और कई प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया है, खासकर अभियान रणनीतियों पर, और उन्हें कोऑर्डिनेशन कमेटी को भेजा है.

सीट समझौते पर सख्त समयसीमा पर होगी चर्चा
दो नेताओं ने कहा कि पैनल सीट समझौते पर मुहर लगाने के लिए सख्त समयसीमा पर चर्चा करेगा, जो संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण है. रिपोर्ट के मुताबिक सीट-बंटवारे के लिए, ब्लॉक के सदस्य सिद्धांतों का एक सेट विकसित करने का प्रयास करेंगे. इनमें से एक पिछले आम चुनावों में पार्टियों का प्रदर्शन हो सकता है. लेकिन यह एक निर्णायक सिद्धांत होने के बजाय चर्चा के लिए एक मानदंड स्थापित करने की संभावना है.

दिल्ली-पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर बन सकता है असंतुलित फॉर्मूला
एक नेता ने कहा, “अगर कोई चुनावों में पार्टियों के प्रदर्शन को सख्ती से देखता है, तो इससे दिल्ली या पश्चिम बंगाल में एक बहुत ही असंतुलित फॉर्मूला बन सकता है. इसलिए, कुछ लचीलेपन की आवश्यकता है.” उदाहरण के लिए, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पास विधानसभा में कोई सीट नहीं है.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/india-alliance-coordination-committee-meeting-today-at-sharad-pawar-residence-for-seat-sharing-for-2024-loksabha-election-7539669.html

Spread the love