CTET Answer Key 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आंसर-की पर CBSE की चुप्पी से कैंडिडेट्स परेशान
CTET Answer Key 2023 सीटीईटी प्रोविजिनल आंसर-की 2023 का इंतजार देश भर से परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवार कर रहे रहे हैं। सीबीएसई की आंसर-की पर चुप्पी से कैंडिडेट्स परेशान हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उत्तर-कुंजियों को जल्द जारी करने की गुहार लगा रहे हैं। आंसर-की में हो रही देरी के मद्देनजर परिणामों के अब सितंबर के आखिर में जारी किए जाने की संभावनाएं बन रही हैं।
CTET Answer Key 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र का आयोजन 20 अगस्त को किया गया था और इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा परीक्षा के दोनों प्रश्न-पत्रों (पेपर 1 और पेपर 2) में पूछ गए प्रश्नों के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी की जानी हैं। सीटीईटी प्रोविजिनल आंसर-की 2023 का इंतजार देश भर से परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवार कर रहे रहे हैं। सीबीएसई की सीटीईटी जुलाई 2023 आंसर-की पर चुप्पी से कैंडिडेट्स परेशान हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उत्तर-कुंजियों को जल्द से जल्द जारी करने की गुहार लगा रहे हैं।
CTET Answer Key 2023: कब जारी हो सकते हैं आंसर-की?
यदि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा के पिछले सत्र के पैटर्न को देखें तो बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन के एक सप्ताह में भीतर यानी 27 अगस्त तक जारी किए जाने की उम्मीद थी। इसी क्रम में नतीजों की घोषणा परीक्षा की समाप्ति के 4 सप्ताह के भीतर यानी 17 सितंबर तक किए जाने की भी उम्मीद है। हालांकि, ऐसे में जबकि पहले सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र के लिए प्रोविजिनल आंसर-की ही अभी तक जारी नहीं हुई है, तो परिणाम सितंबर के मध्य तक जारी होने की संभावना कम ही है।
CTET Answer Key 2023: परिणाम सितंबर के आखिर में?
बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी जुलाई 2023 के प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 2 से 3 दिन समय दिया जाता है और उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करके प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा सीबीएसई सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराने के बाद नतीजों की घोषणा करेगा। इस प्रकार सीटीईटी आंसर-की 2023 जारी होने में हो रही देरी के मद्देनजर परिणामों के अब सितंबर के आखिर में जारी किए जाने की संभावनाएं बन रही हैं।
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/education-ctet-answer-key-2023-cbses-silence-on-provisional-key-of-central-teacher-eligibility-test-causing-stress-to-candidates-23524730.html