धरती मां ने चंदा मामा को बांधी राखी… सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन पर दिलचस्प अंदाज़ में चंद्रयान-3 को दिया ट्रिब्यूट

sand-artist

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर, पटनायक ने एक मनमोहक रेत की मूर्ति बनाई है, जिसमें उन्होंने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3) रोवर की सफल लैंडिंग को ट्रिब्यूट दिया है. 

नई दिल्ली: 

जब भारत में विशेष अवसरों या त्योहारों को मनाने की बात आती है तो ओडिशा (Odisha) के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarsan Pattnaik) कभी मौका नहीं चूकते. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर, पटनायक ने एक मनमोहक रेत की मूर्ति बनाई है, जिसमें उन्होंने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3) रोवर की सफल लैंडिंग को ट्रिब्यूट दिया है. 

पटनायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी खूबसूरत सैंड आर्ट की तस्वीर पोस्ट की है. पटनायक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, #HappyRakshaBandhan इस अवसर पर शुभकामनाएं. हम #Chandamama के साथ रक्षा बंधन मना रहे हैं. पुरी समुद्र तट पर मेरा सैंडआर्ट इस संदेश के साथ “धरती मां, चंदा मामा को #Rakhi बांध रही हैं.”

उनके इस पोस्ट को अबतक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर करीब हजार लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इसे री-ट्वीट किया है.

बता दें कि पटनायक नियमित रूप से पुरी समुद्र तट पर बनाई गई सुंदर रेत की मूर्तियों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं.

इससे पहले उन्होंने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी में इसरो और देशभर को बधाई देते हुए रेत की एक मूर्ति बनाई थी.

बता दें कि रक्षा बंधन हिंदू कैलेंडर के श्रावण महीने में पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसे पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस विशेष अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, खुशी और सफलता की कामना करती हैं. बदले में, भाई अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.

With Thanks Reference to: https://ndtv.in/zara-hatke/mother-earth-is-tying-rakhi-to-chanda-mama-on-raksha-bandhan-sand-artist-sudarsan-pattnaik-creates-a-tribute-to-chandrayaan-3-4344189

Spread the love