Atif Aslam: बैन लगने के बाद हिंदी सिनेमा से लापता हुए आतिफ, इस तरह मनाएंगे करियर के 20 साल पूरे होने का जश्न
गायक आतिफ असलम के आवाज के दीवाने ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में हैं। आतिफ असलम अपने सिंगिंग करियर के 20 साल पूरे होने पर अपनी आवाज का जादू एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिखेरने जा रहे हैं। आतिफ असलम ऐसे गायक हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के लिए गीत गाए हैं। हिंदी सिनेमा में पहली बार मौका देने का श्रेय निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट को जाता है हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी सिनेमा में लगे अघोषित प्रतिबंध के बाद से वह हिंदी सिनेमा से लापता हो चुके हैं।
अगले महीने जून 2023 में शुरू होने जा रहे ‘आतिफ असलम लाइव इन कॉन्सर्ट’ के दौरान आतिफ असलम यूके और यूरोप में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने करियर के हिट गानों ‘ओ मेरी लैला’, ‘दिल दियां गल्लां’, ‘वो लम्हे’, ‘तू जाने ना’ जैसे चार्टबस्टर हिट गानों पर परफार्म करेंगे। आतिफ असलम मानते है कि उनकी पहचान उनके फैंस की वजह से है और उनसे सीधे जुड़ने के लिए लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं।
अपने कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए आतिफ असलम कहते हैं, ‘मैं अपने प्रशंसकों के लिए परफॉर्म करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं क्योंकि लाइव परफॉर्म करने से एक कलाकार को दर्शकों की ऊर्जा से जुड़ने का मौका मिलता है। यह कॉन्सर्ट मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने अपनी गायन यात्रा के बीस साल पूरे कर लिए हैं और इसका जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?’
आतिफ असलम ऐसे गायक है जिन्होंने ना सिर्फ कमर्शियल हिट दिए हैं, बल्कि सभी शैलियों में स्वतंत्र संगीत को भी जीवित रखा है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अनूठी आवाज के लिए जाने जाने वाले आतिफ असलम का संगीत की दुनिया में एक उत्कृष्ट योगदान रहा है। हालांकि उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखने को लेकर श्रोताओं की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है।
साल 2002 में आतिफ असलम ने ‘जल’ नाम के बैंड से अपने गायन करियर की शुरुआत की थी। हिंदी सिनेमा में उनको सबसे पहला मौका महेश भट्ट ने साल 2005 में फिल्म ‘जहर’ में दिया था। इस फिल्म का गाना ‘वो लम्हे’ लोगों को खूब पसंद आया। हिंदी सिनेमा में आतिफ असलम ‘बेइंतहा’, ‘पहली नजर में’, ‘तू जाने ना’, ‘तेरे संग यारा’, ‘जीना जीना’, ‘जीने लगा हूं’ जैसे कई हिट गाने गा चुके हैं।
With Thanks Reference To: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/atif-aslam-missing-hindi-cinema-after-being-banned-want-to-celebrate-20-years-of-his-career-like-this-2023-05-19