Birthday Special: शानदार डांस, बड़े भाई संग पर्दे पर रोमांस, तारीफ के साथ विवादों से भी घिरी रहीं मीनू मुमताज
भारतीय सिनेमा में अपने शानदार निर्देशन, कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले महमूद अली आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। महमूद के साथ-साथ उनका पूरा परिवार मनोरंजन जगत से ताल्लुक रखता था। इसी में एक नाम उनकी बहन मीनू मुमताज का भी है, जो शानदार एक्ट्रेस होने के अलावा एक काबिल-ए-तारीफ डांसर भी थीं। मीनू ने अपने अभिनय और डांस से काफी शोहरत हासिल की। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने पर्दे पर अपने ही बड़े भाई संग रोमांस फरमाकर तहलका मचा दिया। उस दौर में उनके जरिए निभाए गए उस किरदार ने काफी विवाद खड़ा किया था।
1950 से 1960 के दशक के हर एक डांस में अपनी अदाओं और हाव-भाव से लोगों को दीवाना बना देने वाली मीनू मुमताज का आज 81वां जन्मदिवस है। मीनू ने साल 1955 की फिल्म ‘घर घर में दिवाली’ में एक गांव में रहने वाली नर्तकी का किरदार निभाया था, यह मीनू की डेब्यू फिल्म थी। समय बीता और उन्हें आखिरकार फिल्म ‘सखी हातिम’ से असली पहचान मिली। फिर क्या था मीनू आगे बढ़ती चली गईं और उनके किस्मत के सितारे बुलंदियों के शिखर पर जा पहुंचे।
मीनू फिल्म ‘ब्लैक कैट’ (1959) में बलराज साहनी के साथ लीड रोल में नजर आईं। इसके बाद उन्हें कागज के फूल (1959), चौधविन का चांद (1960), साहिब बीबी और गुलाम (1962), याहुदी (1958), ताजमहल (1963), गजल (1964) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर लोगों का दिल जीतते देखा गया। मीनू बैक-टू-बैक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। सबकुछ सही चल रहा था और फिर उन्हें साल 1958 की मूवी ‘हावड़ा ब्रिज’ ऑफर हुई।
‘हावड़ा ब्रिज’ में मीनू को अपने सगे भाई महमूद के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस फरमाते देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। उस दौर में भाई-बहन को पर्दे पर रोमांस करता देखकर हर कोई सन्न था। यही कारण रहा कि इसे लेकर जबर्दस्त विवाद भी छिड़ा। बताते चलें कि एक्ट्रेस को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी से मिला था। उस समय फिल्मी पर्दे पर मीनू की जोड़ी कॉमेडियन जॉनी वॉकर संग काफी हिट रही थी। दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।
मीनू मुमताज की निजी जिंदगी पर गौर फरमाए तो वह 12 जून 1963 को फिल्ममेकर एस अली अकबर संग शादी के बंधन में बंधी थीं। ब्याह के एक साल बाद ही उन्होंने बड़े पर्दे से किनारा कर लिया। इसके कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आईं और जांच के बाद पता चला कि वह ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हालांकि, ऑपरेशन हुआ और वह सफल भी रहा। ट्यूमर को मात देने के बाद मीनू ने कनाडा का रुख कर लिया, लेकिन 23 अक्टूबर, 2021 को उनके निधन की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मीनू को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था, इसके बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया और तबीयत के लगातार नासाज होने की वजह से उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/famous-actress-minoo-mumtaz-birthday-sister-of-mehmood-interesting-and-unknown-facts-2023-04-26?pageId=5