इन सेलेब्स के बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, कोई बीमारी में चल बसा तो किसी ने खुद को मारी गोली
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकार अपने टैलेंट से पर्दे पर लोगों को हंसाते और रुलाते हैं। हालांकि, उनकी असल जिंदगी में तमाम दर्द होते हैं, जिन्हें जानकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। फिल्मों की चकाचौंध के पीछे भी एक दुनिया है, जिससे रूबरू होने का मौका कभी-कभार ही मिलता है। सेलेब्स की निजी जिंदगी के बारे में तो आप अक्सर पढ़ते ही रहते हैं। इन्हीं एक्टर्स की जिंदगी के कुछ ऐसे अनछुए पहलू भी हैं, जो सिर्फ इनके दिल में छिपे हुए हैं। आज आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को मौत के मुंह में जाते हुए देखा, लेकिन उन्हें बचा न सके।
महमूद
बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारे महमूद भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या आज भी भारी तादाद में है। महमूद ने अपने सामने जवान बेटे मैक अली की मौत देखी। बताया जाता है कि मैक को संगीत का बड़ा शौक था और वह संगीत की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, 31 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। महमूद के लिए यह बड़ा सदमा था, जिससे उबरने की कोशिश वह कई साल तक करते रहे।
शेखर सुमन
शेखर सुमन को पर्दे पर हंसते-हंसाते कई बार देखा गया, लेकिन इस हंसते चेहरे के पीछे दर्द छिपा हुआ है, जिसे वह किसी को नहीं बताते। करियर के एक पड़ाव में शेखर अचानक जॉबलेस हो गए। उस दौर में उनकी पत्नी अलका का काम भी कुछ खास नहीं था। अचानक उन्हें पता चला कि उनके बड़े बेटे आयुष को दिल से संबंधित कोई बड़ी बीमारी है। इलाज के लिए उन्हें ढेर सारे पैसों की जरूरत थी, लेकिन सब कुछ करके भी वह इतनी बड़ी रकम जुटा न सके। महज 11 साल की उम्र में उन्होंने अपने बेटे को खो दिया।
कबीर बेदी
बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने अपने जीवन में बड़ा सदमा झेला। कबीर बेदी के बेटे ने 26 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि पढ़ाई के चलते वह डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन बढ़ता गया और सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी में बदल गया। उन्होंने बेटे का इलाज कराया, लेकिन दवाएं उसे उदासी की ओर ले गईं। एक दिन सिद्धार्थ ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। कबीर बेदी के लिए यह बेहद दर्द भरा दौर था और वह पूरी तरह टूट गए थे।
आशा भोसले
आशा भोसले ने दो शादी कीं। पहली शादी से उनके तीन बच्चे हुए। दो बेटे और एक बेटी। सबसे बड़े बेटे का नाम हेमंत था तो बेटी का नाम वर्षा था। वर्षा ने स्पोर्ट्स राइटर हेमंत केंकरे से शादी की, लेकिन 1998 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद वर्षा मुंबई में अपनी मां के साथ ही रहने लगीं। अक्तूबर 2012 में 56 साल की वर्षा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, सबसे बड़े बेटे हेमंत की मौत कैंसर की वजह से 2015 में हो गई थी।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/these-bollywood-celebrity-kids-died-at-young-age-from-shekhar-suman-to-asha-bhosle-2023-02-23?pageId=5