Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर, तारा-सकीना को देख फैंस बोले- कंफर्म है सुपरहिट होगी

gathara-2_1674716168

इस मोशन पोस्टर को जी स्टूडियोज की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसके साथ लिखा है, ”तारा और सकीना की अमर प्रेम कहानी जिसने 22 साल पहले बड़े पर्दे को रोशन कर दिया था, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने के लिए (गदर 2)तैयार है।”

साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की यादें लोगों के जेहन में आज भी ताजा हैं। इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी लोगों ने काफी पसंद की थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के मेकर्स ने गदर 2 का मोशन पोस्टर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज कर दिया है। मोशन पोस्ट में सनी देओल और अमीषा की जोड़ी कमाल लग रही है। दोनों लंबे समय के बाद एक साथ दोबारा बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। मोशन पोस्ट में फिल्म का सुपरहिट गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गाना सुना जा सकता है। 

इस मोशन पोस्टर को जी स्टूडियोज की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसके साथ लिखा है, ”तारा और सकीना की अमर प्रेम कहानी जिसने 22 साल पहले बड़े पर्दे को रोशन कर दिया था, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। गदर 2 11 अगस्त 2023”। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ”11 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा, ”इस फिल्म के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह कंफर्म सुपरहिट होगी।” इसके अलावा बहुत से  यूजर्स इस पोस्ट पर फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। बता दें कि गदर 2 का फर्स्ट लुक 26 जनवरी  को रिलीज किया गया था। फैन को यह काफी ज्यादा पसंद आया था।  गौरतलब है कि साल 22 साल पहले रिलीज हुई गदर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आज भी लोग यह फिल्म छोटे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/sunny-deol-amisha-patel-gadar-2-motion-poster-release-see-the-post-here-2023-02-14?pageId=2

Spread the love